KKR vs PBKS: Chris Gayle out on golden duck, embarrassing record in T20 | वनइंडिया हिंदी

2021-04-26 516

Chris Gayle couldn’t even push the score for a single run as he was dismissed by Shivam Mavi for a score of Zero, in the 21st match of IPL 2021.Shivam Mavi bowled economically well as he took a crucial wicket of Chris Gayle, and in his quota of 4, gave just 13 runs, as he finished his spell in the 7th over of the innings. This effective spell ascertains Shivam Mavi’s efficiency in the team.

केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर पाए और शिवम मावी की गेंद पर बिना रन बनाए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के द्वारा लपके गए, केकेआर के खिलाफ गेल अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हुए, क्रिस गेल गोल्डन डक का शिकार बने, आईपीएल के इतिहास में यह केवल दूसरी बार हुआ है जब गेल गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, इस मैच से पहले गेल 2017 में केकेआर के खिलाफ ही गोल्डन डक का शिकार हुए थे, बता दें कि 2017 में जब केकेआऱ के खिलाफ मैच में गोल्डन डक का शिकार गल हुए तो वह मैच उनके आईपीएल करियर का 100वां मैच था।

#IPL2021 #KKRvsPBKS #ChrisGayle